किच्छाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 231 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा, अमृत विचार। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पुलभट्टा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 3 आरोपियों से करीब 231 लीटर कच्ची शराब बरामद की। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। 

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम अजीतपुर क्षेत्र से ग्राम बरा, थाना पुलभट्टा निवासी पूरन लाल को 31 लीटर शराब के साथ दबोच लिया। जबकि पूरन लाल का साथी जमुना प्रसाद मौके से फरार हो गया। 

दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने बनकुइया  जंगल चौकी के पास मुखबिर की सूचना शराब बना रहे गुरुनानक नगरी गोठा, थाना सितारगंज निवासी मंजीत सिंह एवं मुख्तियार सिंह को दबोच लिया। 

टीम ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, दो मोटर साइकिल तथा करीब 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी ग्राम  बगवाड़ा, रुद्रपुर निवासी सुरजीत सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- जसपुरः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभद्रता करने पर सहायक अध्यापक निलंबित