रायबरेली : इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिवगढ़/ रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के गुमावा लाही बॉर्डर स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के पास  इलेक्ट्रॉनिक शॉप में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे रखा तीन लाख से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। 
     
क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले प्रदीप पाण्डेय ने हाल ही में  लाही बॉर्डर गुमावां स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के पास  इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोली थी।  दुकान में करीब सवा तीन लाख का सामान भरा था। दुकानदार ने हर रोज की तरह मंगलवार को शाम दुकान बन्द कर दी और अपने घर चले गए। शाम करीब साढ़े 8 बजे फोन से उन्हे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। दुकान में आग लगने की घटना से लाही बॉर्डर चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। 

सूचना पाकर दुकानदार मौके पर पहुंचे तो दुकान का शटर बिल्कुल लाल हो चुका था ।अन्दर से तेजी से धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। व्यापारियों एवं ग्रामीणों द्वारा किसी तरह शटर का ताला तोड़कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। किन्तु जब तक आग बुझती दुकान के अन्दर रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।  हल्का लेखपाल शिव प्रकाश मौर्या ने बताया कि सूचना मिली थी। हुए नुकसान का आकलन करके उसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।


ये भी पढ़ें -रायबरेली में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सुनी समस्याएं, दिए निर्देश  

संबंधित समाचार