मुरादाबाद के 15 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, तैनात किए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट...करेंगे निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। महानगर के 15 केंद्रों पर गुरुवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से दो वर्षीय बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 7185 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को प्रश्न पुस्तिका समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने, नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। केन्द्र प्रभारियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और  सेक्टर मजिस्ट्रेटों को  विश्वविद्यालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रुप से पालन कराने के लिए कहा है। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नगर आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि  15 केंद्रों पर 7185 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दो पाली में सुबह 9-12 बजे और दोपहर बाद 2-5 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। सात केंद्र प्रभारी, 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा कराएंगे। जबकि दस स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पांच केंद्र प्रभारी रिजर्व में रखे गए हैं। 

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
एडीएम सिटी ने बताया कि  परीक्षा के लिए दौलतबाग के अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, गोकुल दास हिंदू गर्ल्स कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज कंपनी बाग, सिविल लाइंस के मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज चक्कर की मिलक, आर्यन इंटर कालेज कंपनीबाग, केजीके पीजी कॉलेज लाइनपार, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज कटघर, पारकर इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज स्टेशन रोड, हिंदू इंटर कॉलेज ब्लाक ए और बी और हिंदू माडल इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। 

 

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
परीक्षा के समन्वयक डा. सुनील चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने के आधे घंटे तक अधिकतम प्रवेश मिलेगा। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान काला बालपेन का प्रयोग करना है। परीक्षार्थी अपने साथ एक फोटो, प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ लेकर आएंगे। किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंकों की नकारात्मक मार्किंग होगी।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : एक ही गोली से दंपती की मौत, शादी समारोह से मोबाइल चोरी होने को लेकर दोनों में हुआ था झगड़ा

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे