उत्तरकाशी: पुरोला में हुआ बाजार बंद, महापंचायत में जाने के लिए अड़े हिन्दू संगठन

उत्तरकाशी: पुरोला में हुआ बाजार बंद, महापंचायत में जाने के लिए अड़े हिन्दू संगठन

उत्तरकाशी, अमृत विचार। आज गुरुवार को पुरोला में महापंचायत प्रस्तावित थी। जिला प्रशासन ने नाजुक माहौल को देखते हुए बुधवार शाम से ही धारा-144 लागू कर दी थी और साथ ही साथ जिले के बॉर्डर भी सील कर दिए गए थे। यमुना घाटी के तीनों बाजार बंद कर दिए गए हैं। बड़कोट, पुरोला, नौगांव के सभी बाजारों में कोई दुकान नहीं खुली। हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों को पुलिस ने पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत में जाने से रोका। इस दौरान पुलिस और हिन्दूवादी संगठनों के बीच धक्का-मुक्की व नोंकझोक भी हो गई। इसके बाद वे धरने पर बैठ गए और वहां लंबा जाम लग गया।