शाहजहांपुर: बिजली, पानी और पटरी दुकानदारों की समस्याओं को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिलाध्यक्ष ने कहा- भाजपा की सरकार में बदले की भावना से हो रहा काम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में सपाइयों ने पटरी दुकानदारों यानी ठेले और रेहड़ी वालों को बहादुरगंज रिक्शा स्टैंड से उजाड़े जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही बिजली और पानी की भी समस्याएं उठाईं।

विरोध प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने जाते समय सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता खिरनीबार चौराहे पर चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने डॉ. वेद प्रकाश मिश्र ने ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया। पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे खिरनीबाग चौराहे पर एकत्र हुए। सड़क व पटरी दुकानदार व ठेले वालों और तिलहर से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके बेटे नगर पंचायत निगोही के चेयरमैन मनोज वर्मा पर तिलहर की भाजपा विधायक द्वारा बदले की भावना से थाना निगोही में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को वापस लेने की मांग की गई।

धरनास्थल पर आयोजित सभा में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से काम हो रहा है। सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं और शहर में पटरी दुकानदार और ठेले वालों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों की हाय ले डूबेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से गरीब पटरी दुकानदारों व ठेले वालों को रोजी-रोटी के लिए शहर में सही जगह दिलाने की मांग की। साथ ही पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा व उनके बेटे मनोज वर्मा पर दर्ज कराई गई फर्जी एफआईआर को वापस लिया जाए। चेतावनी दी कि जनहित की इन मांगों को न मनाया गया तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर निकलकर आंदोलन करेगी।

सभा सपा सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में हर आम गरीब आदमी की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है। भाजपा सरकार सभी समाज के लोगों को धोखा दे रही है। पश्चात जनसमस्याओं की बाबत राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट डॉ वेद प्रकाश मिश्रा को सौंपा।

धरना प्रदर्शन में नगर पंचायत निगोही के चेयरमैन मनोज वर्मा, सैय्यद रिजवान अहमद, पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, राजेश कश्यप, संजीव वर्मा, विजय सिंह, अवधेश कुमार पाल, संतोष कुमार पाल, हफ़ीज़ अंसारी, चौधरी रामकुमार भोजवाल, अतीउल्ला सिद्दीकी, श्याम लाल यादव, लल्ला सिंह यादव और जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बवाल की आशंका पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दरोगा घायल

संबंधित समाचार