शाहजहांपुर: बवाल की आशंका पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दरोगा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जैतीपुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। कस्बा निवासी मारपीट में घायल रामबाबू की बरेली में इलाज के दौरान मौत के बाद गांव शव आने से पहले पुलिस बवाल की आशंका में मृतक के घर के पास पहुंची थी, जहां पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पथराव में एक दरोगा घायल हो गया। उसके घुटने पर पत्थर लगा, जिससे खून निकल आया। उसका सीएचसी पर इलाज कराया गया।

वहीं शाम को शव गांव पहुंचने पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। कस्बा निवासी रामबाबू का नौगवां गांव निवासी ओमकार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में ओमकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोमवार रात करीब दो बजे लाठी-डंडों से लैस होकर रामबाबू के घर में घुसकर हमला बोल दिया था।

इस हमले में रामबाबू और उसके परिवार में नेहा, मीना, कुंती, कल्लू, उमेश, सुरेश, धर्मेंद्र, दिनेश के गंभीर चोटे आईं थीं। घायल रामबाबू की हालत ज्यादा गंभीर थी। जिन्हें परिजनों ने बरेली के निजी अस्पताल भर्ती कराया था। जहां मंगलवार शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान रामबाबू की मौत हो गई।

मौत की सूचना पर देर शाम परिवार के लोग और पीड़ित परिवार के समर्थन में आए लोग भारी संख्या में थाने पहुंच गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। पीड़ित परिवार को मुन्ना नवादा, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार सिंह ने भी समझाया। करीब आधा घंटे बाद परिवार के लोग गिरफ्तारी के आश्वासन पर शांत हुए थे।

बुधवार को बरेली में पोस्टमार्टम के बाद शव लाया जा रहा था। मृतक के घर के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बवाल की आशंका में जैतीपुर के अलावा तिलहर, गढ़िया रंगीन, कटरा की पुलिस फोर्स को बुलवा लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि परिवार के लोग थाने गेट पर शव रखकर फिर हंगामा कर सकते हैं। शव घर आने से पहले की कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया।

जिसमें खुदागंज थाने में तैनात दरोगा जयचंद्र वर्मा चोटिल हो गए। गुस्साए परिजनों के द्वारा पुलिस पर हमला किए जाने के बाद मृतक के घर के बाहर कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन भी मौजूद रहे वह परिवार के सदस्यों को ढाढंस के साथ आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन देते रहे।

रामबाबू का शव करीब छह बजे जैतीपुर पहुंचा। इस दौरान कस्बे सहित आस पड़ोस के गांव के लोग घर पहुंचे सांत्वना के साथ परिवार को ढांढस बंधा रहे थे इस दौरान परिवार की महिला ब बच्चों सहित सभी में कोहराम मचा हुआ था। पत्नी के मुंह से एक ही पुकार निकल रही थी अब कैसे घर परिवार चलेगा।

जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
रामबाबू की मौत के बाद परिवार को ढांढस बनाने के लिए पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह , निगोही ब्लाक प्रमुख भानु प्रताप सिंह  भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने परिवार  को आश्वासन दिया कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी, साथ ही आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

क्षेत्राधिकारी बोले पांच टीमें दे रही दविश
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर पांच टीमें गठित की गई हैं। जो लगातार अपने काम पर लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा अन्य को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार को हर संभव मदद के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कुर्सी को लेकर बढ़ी रार, पूर्व विधायक-चेयरमैन पर FIR

संबंधित समाचार