शाहजहांपुर: कुर्सी को लेकर बढ़ी रार, पूर्व विधायक-चेयरमैन पर FIR
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत निगोही में 12 जून को कुर्सी न देने पर भड़कीं भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा और चेयरमैन मनोज वर्मा के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब भाजपा विधायक के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह की तहरीर पर निगोही पुलिस ने नगर पंचायत चेयरमैन मनोज वर्मा और उनके पिता पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के विरुद्ध आईटी एक्ट और मानहानि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
वहीं नगर पंचायत चेयरमैन मनोज वर्मा ने डीएम-एडीएम को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि विधायक सलोना कुशवाहा के दफ्तर में पिछले करीब एक साल से नगर पंचायत के पांच सफाई कर्मियों को अपने दफ्तर में लगा रखा है। पांचों सफाई कर्मियों को इस दौरान दिए गए वेतन की रिकवरी कराए जाने की मांग की है।
तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा निगोही कस्बे के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए नगर पंचायत निगोही के कार्यालय में गईं थीं।
निगोही नगर पंचायत के कार्यालय में विधायक सलोना को देखकर नगर पंचायत के अध्यक्ष मनोज वर्मा भड़क गए और विधायक के साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि यह मेरा कार्यालय है और मेरी बिना इजाजत के कोई भी मेरे चैंबर में नहीं बैठ सकता।
सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस को दी तहरीर में आशुतोष ने लिखा कि नगर पंचायत निगोही के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने महिला विधायक सलोना कुशवाहा की बगैर मर्जी के गोपनीय तरीके से एक वीडियो भी बना लिया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसा करके महिला विधायक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसा करना कानूनन अपराध है। साथ ही आरोप लगाया कि गोपनीय तरीके से विधायक का बनाए गए उस वीडियो को उनके पिता व पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी से भी शेयर किया है। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और नगर पंचायत निगोही के अध्यक्ष मनोज वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नगर पंचायत चेयरमैन मनोज वर्मा और उनके पिता पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के विरुद्ध विधायक की छवि धूमिल करने और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
-धनंजय सिंह, थाना प्रभारी- निगोही
ये भी पढ़ें : फरियादियों की शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई- एडीजी
