शाहजहांपुर: फरियादियों की शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई- एडीजी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एडीजी पीसी मीना ने गेस्ट हाउस, मनोरंजन कक्ष के उद्घाटन बाद थाने का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने पुलिस लाइन में एसओजी कक्ष, गेस्ट हाउस और मनोरंजन कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और पौधारोपण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना सदर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायत का समय से निस्तारण न हुआ तो कार्रवाई के लिए स्टेशन अफसर तैयार रहें।

एडीजी पीसी मीना मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन में एडीजी को गार्ड आफ आनर दिया गया। उन्होंने पुलिस लाइन में एसओजी कार्यालय गेस्ट हाउस और मनोरंजन कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया।

एडीजी दिन में 11 बजे एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में एएसपी सिटी पेशी, एएसपी ग्रामीण पेशी, डीसीआरवी, आंकिक शाखा, सीओ सिटी पेशी, सीओ सदर पेशी का  निरीक्षण किया। पेशी में कंप्यूटर के बारे में कर्मचारियों से जानकारी ली और अपराध संबंधी आकड़ों को देखा।

उन्होंने एलआईयू कार्यालय का भी निरीक्षण किया और इस्पेक्टर से जानकारी की। एसपी कार्यालय में सफाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के बाद एडीजी न ेपुलिस पेंशनर्स की बैठक ली। उन्होंने पेंशनर्स से उनकी समस्याओं को बारे में पूछा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह भी हमारे एक अंग है। इनकी पेंशनर्स संबंधी शिकायतों का निस्तारण किया जाए। एडीजी ने शाम को थाना सदर बाजार का निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यालय, बंदी हवालात, मैस और बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में खड़े वाहनों के बारे में जानकारी  की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन वाहनों का कोर्ट से निस्तारण हो गया और उनको नीलाम करा दिया जाए। सरकारी असलहा के बारे में पूछा कि एक माह में कितनी बार सफाई होती है।

थाना परिसर की सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने सिपाहियों से वीट बुक के बारे में जानकारी की। फरियादियों के लिए थाना परिसर में घड़े का पानी रखा जाए। उन्होंने पंखी चौराहा से बहादुरगंज तक पैदल गश्त करके व्यापारियों से बातचीत की।  निरीक्षण के समय एसपी, एएसपी सिटी, एएसपी ग्रामीण, सीओ सदर, सीओ सिटी, प्रतिक्षार निरीक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कुर्सी को लेकर विधायक और अध्यक्ष में कहासुनी, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार