बदायूं: प्रेमिका ने बीच सड़क पर प्रेमी से मांग भरवाई, पंचायत ने करवाई शादी
बदायूं/ उघैती, अमृत विचार। प्यार की बयार इतनी तेज बहने लगी है कि इसमें गांवों के युवक-युवतियां भी बहने लगी हैं। हालांकि शिक्षा का विस्तार होने के बावजूद अभी ज्यादातर लोग प्रेम विवाह विरोध में हैं। बिल्सी तहसील क्षेत्र के रियोनाई निवासी युवक- युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर सजातीय होने के बावजूद घर वाले उनकी शादी करने के लिए राजी नहीं थे। इसके चलते गुरुवार को रियोनाई में फिल्म जैसा सीन लोगों ने देखा। प्रेमिका ने अपने घर की तरफ प्रेमी को बुलाया और उसके हाथ में सिंदूर थमाकर अपनी मांग भरने को कहा।
प्रेमी ने कुछ सोचे समझे बगैर बीच सड़क पर प्रेमिका की मांग में सिंदुर लगा दिया। मामला घर के बाहर का था तो फौरन दोनों के परिजनों को पता चल गया। इसके बाद गांव में पंचायत हुई। पंचायत के सामने दोनों आपस शादी करने की बात पर अड़े रहे। खुलेआम युवती की मांग में सिंदूर लगाने की बात पर पंचायत के दौरान लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई। मगर आखिर में पंचायत ने दोनों की शादी करने का फरमान सुना दिया। इसके बाद युवती के परिवार वालों ने रजामंची से शादी कर बेटी को कर दिया।
यह मामला बिल्सी तहसील के उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई का है। यहां के रहने वाले रामगोपाल का पिछले तीन वर्षों से गांव में रहने वाली उसकी बिरादरी की रीनू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खा चुके थे। इसलिए आपस में शादी करना चाहते थे। उनके प्रेम प्रसंग जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों पर बंदिशें लगा दी गईं। दरसअल सजातीय होने के बावजूद परिजन उन दोनों की शादी के खिलाफ थे। उनके घर से बाहर आने-जाने पर परिवार वाले रोक टोक करते थे।
तीन दिन पहले रीनू ने फोन करके प्रेमी रामगोपाल को अपने घर की ओर बुलाया। वह उसके घर के पास रीनू सड़क पर पहले से खड़ी थी। उसने परिजनों का डर व लोकलाज छोड़ सिंदूर निकालकर रामगोपाल के हाथ पर रख दिया और अपनी मांग भरने को कहा। रामगोपाल भी मानसिक रूप से तैयार था। उसने चुटकी में सिंदूर लिया और रीनू की मांग में लगा दिया। यह सीन आसपास के कुछ लोगों ने देखा भी, लेकिन किसी ने कुछ कहा नहीं। सिंदूर भरी मांग लेकर रीनू घर पहुंची तो परिवार वाले सन्न रह गए। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।
रीनू ने अपनी मांग में रामगोपाल से सिंदूर भरवाने की बात कहते हुए से अपना पति बताया। इसे परिजनों को गुस्सा आया, लेकिन बदमानी के डर से विवाद करने के बजाय उचित गांव के मुअज्जिज लोगों की पंचायत बुला ली। पंचायत ने रीनू को बुलाया और उससे रामगोपाल के बारे में जानकारी की गई। रीनू ने भरी पंचायत में कहा कि वह रामगोपाल से प्यार करती है और उसे अपना पति मान लिया है। वह शादी करेगी तो केवल रामगोपाल से। क्योंकि उसकी मांग में रामगोपाल सिंदूर भर चुका है। इसके बाद पंचायत में रामगोपाल को बुलाया गया।
पंचायत ने रामगोपाल से तमाम तरह के सवाल किए। मगर रीनू व रामगोपाल दोनों एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े रहे। पंचायत ने दोनों के परिजनों को समझाया। पंचायत के फैसले पर दोनों पक्षा शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद परिजनों ने दोनों के फेरे डलवाये और शादी की रस्में पूरी करने के बाद रीनू को दुल्हन बनाकर विदा कर दिया। इस प्रेम कहानी क्षेत्र में चर्चित हो गई है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पांच हजार रुपये की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल
