IND vs WI : वेस्टइंडीज दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, क्या रोहित शर्मा-विराट कोहली को मिलेगा आराम?
नई दिल्ली। टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज के इस दौरे पर कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर टीम इंडिया से छुट्टी होने का खतरा मंडरा रहा है। यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है और उन्हें वेस्टइंडीज के इस दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे और टी20 सीरीज में आराम मिल सकता है। ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तीनों फॉर्मेट से आराम दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि इन दोनों तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को टेस्ट और वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। इसके अलावा टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और जायसवाल का शामिल किया जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
- पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई, शाम 7.30 बजे, डोमनिका
- दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई, शाम 7.30 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
- पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
- दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, शाम 7.00 बजे, बारबाडोस
- तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, शाम 7.00 बजे, त्रिनिदाद
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
- पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
- दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
- तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
- चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
- पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
ये भी पढ़ें : ICC World Cup Qualifier : वेस्टइंडीज-जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर से पहले अभ्यास मैच जीते
