हरदोई : 5 स्टार ग्रेड के लिए चुना गया आईसीटीसी केन्द्र, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
अमृत विचार, हरदोई । केजीएमसी लखनऊ की माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट यूनिट के टेक्निकल आफिसर ने ज़िला महिला हास्पिटल की आईसीटीसी केन्द्र को 5 स्टार ग्रेड के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है।
ज़िला महिला हास्पिटल में संचालित आईसीटीसी केन्द्र जहां गर्भवती महिलाओं की एचआईवी एड्स की नि: शुल्क जांच होती है,का नॉको की टीम ने साल 2021 में अॉडिट किया था। जिसमें लैब को गुणवत्ता के आधार पर सर्वोच्च पाया गया।लैब टेक्नीशियन अरविंद मिश्रा को केजीएमसी लखनऊ के माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट यूनिट के टेक्निकल अॉफीसर ने 5 स्टार ग्रेड का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया है। एनएबीएल जो कि राष्ट्रीय संस्था है। गुणवत्ता के आधार पर किसी लैब को प्रमाणित करती है।ज़िला महिला हास्पिटल की एचआईवी लैब को प्रमाणित किया गया। ज़िला महिला हास्पिटल की लैब लखनऊ मण्डल की पहली लैब है,जिसे यह सम्मान मिला है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : बिजली का कनेक्शन कटने पर नहीं देना होगा यह शुल्क, बकाया जमा करने में भी मिलेगी सुविधा
