विक्रम भट्ट ने की भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की तारीफ, बोले- एटीट्यूड काफी अच्छा है

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट ने भोजपुरी अभिनेत्री-सिंगर अक्षरा सिंह की तारीफ की है। विक्रम भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म '1920 द हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के प्रमोशन के दौरान अक्षरा सिंह की तारीफ की है। 

विक्रम भट्ट ने कहा कहा कि 'इधर आने का नहीं' गाने में अक्षरा का एटीट्यूड काफी अच्छा है। 'मेरे दिमाग में एक गाना चल रहा था। अक्षरा जी का गाना था। मैंने देखा यूट्यूब पर ये गाना है। क्या गाना है। क्या एटीट्यूड है उनका। मैं फिदा हो गया।” 

इसके बाद विक्रम भट्ट ने अक्षरा सिंह के गाने को गाया। अक्षरा सिंह ने विक्रम भट्ट का यह वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कर लिखा कि विक्रम भट्ट सर बहुत बहुत शुक्रिया इतनी इज्जत देने के लिए। आपने बहुत अच्छा गाया। फिर अक्षरा ने उनकी फिल्म '1920 द हॉरर्स ऑफ द हार्ट' को लेकर भी शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें:- जियो सिनेमा पर 18 जून को रिलीज होगी रितेश पांडे की 'सनम मेरे हमराज', कॉमेडी-रोमांस और एक्शन से भरी जबरदस्त है फिल्म

संबंधित समाचार