रूस में गगनचुंबी इमारत में लगी आग, घायल होने की रिपोर्टें नहीं
मॉस्को। रूस के बेलगोरोद शहरके मध्य में स्थित एक गगनचुंबी आवासीय इमारत में आग लग गयी हालांकि इसमें किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है और निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने शुक्रवार देर रात टेलीग्राम पर कहा, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग छत पर स्थित एक बॉयलर रूम में लगी।
दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं।” मेयर वैलेन्टिन डेमिडोव ने बताया कि बहुमंजिला आवासीय इमारत के सभी निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अग्निशमन एवं बचाव दल ऊपरी मंजिलों के कमरों की जांच कर रहे हैं। स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक घटना में किसी के हताहत या घायल होने की रिपोर्टें नहीं है।
ये भी पढ़ें:- संरा एजेंसी ने फिलीस्तीन के शरणार्थियों के लिए फिर की सेवाएं शुरू, वरिष्ठ अधिकारी ने की घोषणा
