अफगानिस्तान पुलिस ने सात तस्करों को किया गिरफ्तार, 70 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट
काबुल। अफगानिस्तान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सात तस्करों को गिरफ्तार किया है और देश के तीन प्रांतों में करीब 70 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी हैं।
बयान के अनुसार ये सभी तस्कर देश के विभिन्न हिस्सों में नशा करने वालों को मादक पदार्थ बेचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर जांच के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में घोर, परवान, दाइकोंडी और बदख्शान प्रांतों में करीब 70 एकड़ अफीम के खेती को नष्ट किया दिया।
इसके अलावा, अफगान काउंटर-नारकोटिक्स पुलिस ने पिछले सप्ताह काबुल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। पिछले वर्ष अप्रैल में अफगान कार्यवाहक प्रशासन के सर्वोच्च नेता मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदज़ादा ने अफीम की खेती, साथ ही साथ नशीले पदार्थों में प्रसंस्करण और देश के भीतर किसी भी संबंधित नशीले पदार्थों की बचने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़ें:- रूस में गगनचुंबी इमारत में लगी आग, घायल होने की रिपोर्टें नहीं
