देहरादूनः दूसरे के स्थान पर SSC MTS की परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। एसएससी एमटीएस की दूसरे की जगह परीक्षा देने आए एक युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, तुलाज इन्स्टीट्यूट धूलकोट झाझरा प्रेमनगर के सेन्टर इन्चार्ज ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कथित परीक्षार्थी की तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड में लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी, सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि पकडा गया युवक किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने उक्त केन्द्र पर आया था। 

यह भी पढ़ें- हरिद्वारः पूर्व सीएम रावत बोले- ओवैसी को माहौल खराब करने की नहीं देंगे इजाजत

थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी को थाने पर लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम जतिन कुमार (21) पुत्र चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम मारकपुर, बिजनौर बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी जतिन मूल अभ्यर्थी अमूल कुमार पुत्र ललित कुमार निवासी ग्राम सराय कजियान, नहटौर, बिजनौर से साठगांठ कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की योजना बनाकर परीक्षा देने आया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः 50 हजार का इनामी Delhi Police का सस्पेंड सिपाही बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार