देहरादूनः 50 हजार का इनामी Delhi Police का सस्पेंड सिपाही बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार
देहरादून, अमृत विचार। एसटीएफ उत्तराखंड ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी के अभियोग और गैंगस्टर एक्ट में 50 हजार रुपये के इनामी वांछित दिल्ली पुलिस के बर्खास्त सिपाही को बांग्लादेश बॉर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसटीएफ के अनुसार, थाना रायपुर, देहरादून में वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज अभियोग में वांछित जोगिन्दर सिंह पुत्र निवासी हरियाणा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी के गृह राज्य हरियाणा, दिल्ली एवं बिहार में सुरागरसी में ज्ञात हुआ कि उक्त इनामी अपराधी पश्चिम बंगाल में कहीं रह रहा है। इस पर एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल में उसकी खोजबीन की उसे बांग्लादेश बॉर्डर, होबरा,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त से पूछताछ में सामने आया कि वह पश्चिम बंगाल में महिला मित्र के साथ रह रहा था। यह महिला मित्र वहां की मूल निवासी है। आरोप वहां ऑनलाइन शेयर व क्रिप्टो करेन्सी की ट्रेडिंग का कार्य कर रहा था। उक्त अपराधी पूर्व में दिल्ली पुलिस में सिपाही था। जिसे लगभग 20-25 वर्ष पूर्व इसके कुकृत्यों के कारण दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्र में एयरवेज इन्टरप्राइजेज नाम की फाइनेंस कंपनी खोली थी, जिसमें जनता को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढ़ गुना पैसा वापस करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश करने का लालच दिया गया।
जिस पर जनता ने विश्वास करके काफी पैसा इनकी कम्पनी में निवेश कर रखा था। 10 अगस्त 2019 को थाना रायपुर पुलिस ने कम्पनी पर छापा मारकर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व धोखाधड़ी के अलावा 45एस, 58बी आरबीआई अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
यह भी पढ़ें- हरिद्वारः पूर्व सीएम रावत बोले- ओवैसी को माहौल खराब करने की नहीं देंगे इजाजत
