Martina Navratilova : कैंसर से मुक्त हुईं टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा, डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को कहा धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूयॉर्क। महान टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा ने कहा है कि अब वह कैंसर से मुक्त हो गई है। टेनिस की हाल आफ फेम रहीं नवरातिलोवा ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि मेमोरियल स्लोएन केटरिंग कैंसर सेंटर पर पूरे दिन जांच के बाद उन्हें यह पता चला है।

उन्होंने लिखा, सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ को धन्यवाद। क्या राहत की बात है। अठारह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 66 वर्ष की नवरातिलोवा ने जनवरी में कहा था कि उन्हें गले और स्तन का कैंसर है और वह इलाज शुरू करायेंगी। उन्हें 2010 में भी 'नॉन इनवेसिव' स्तन कैंसर का पता चला था और उन्होंने तब सर्जरी कराई थी। 

सिटसिपास, मेदवेदेव और शापोवालोव हाले ओपन में पहले मैच जीते 
हाले। स्टेफानोस सिटसिपास, दानिल मेदवेदेव और डेनिस शापोवालोव ने हाले ओपन टेनिस के पहले दौर में जीत दर्ज की। दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास ने दो घंटे 22 मिनट तक चले मैच में फ्रांस के ग्रेगोइर बारेरे को 6 . 7, 6 .4, 7 . 6 से हराया । पिछले साल फाइनल में हारे शीर्ष वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने अमेरिकी क्वालीफायर मार्कोस गिरोन को 6 . 4, 6 . 3 से मात दी । वहीं शापोवालोव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 7 . 6, 6 . 4 से हराया । निक किर्गीयोस ने घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया था। 

43 वर्ष की वीनस विलियम्स ने बर्मिंघम क्लासिक में जीत दर्ज की 
बर्मिंघम।  सात बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन वीनस विलियम्स ने 43 वर्ष की उम्र में विश्व रैंकिंग में 697वें स्थान पर रहने के बावजूद अपने पसंदीदा ग्रासकोर्ट पर बर्मिंघम क्लासिक में अप्रत्याशित जीत दर्ज की। वीनस ने 48वीं रैंकिंग वाली कैमिली जियोर्जी को पहले दौर में तीन घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 7 . 6, 4 . 6, 7 . 6 से हराया । इस साल के पहले सप्ताह में आकलैंड में हैमस्ट्रिंग में लगी चोट के कारण वीनस छह महीने तक टेनिस से दूर थी । वापसी पर वह नीदरलैंड में लिबेमा ओपन के पहले दौर में 17 वर्ष की सेलाइन नाएफ से हार गई। 

नॉरी क्वींस क्लब के पहले दौर में जीते
लंदन। पूर्व उपविजेता कैमरन नॉरी ने क्वींस क्लब टेनिस चैम्पियनशिप के पहले दौर में सर्बिया के मियोमिर केसमानोविच को 6 . 4, 7 . 6 से हराया । ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी नॉरी विम्बलडन 2021 फाइनल में मातेओ बेरेतिनी से हार गए थे। विम्लबडन की तैयारी के इस टूर्नामेंट में वह युगल में भी एडी मर्रे के साथ उतरेंगे। ब्रिटेन के डैन इवांस को पहले दौर में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 6 . 4, 7 . 5 से हराया लेकिन रियान पेनिस्टन ने उगो हुम्बर्ट को 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । छठी वरीयता प्राप्त इटली के लोरेंजो मुसेटी ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी जान चोइंस्की को 6 . 4, 6 . 2 से हराया। 

ये भी पढ़ें :  BWF World Rankings : सात्विक-चिराग ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, किदाम्बी श्रीकांत भी तीन पायदान चढ़ें

 

संबंधित समाचार