चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा में बड़ा फेरबदल, सीईओ और चेयरमैन की नियुक्ति की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हांगकांग। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने प्रबंधन में बड़े फेरबदल करते हुए नए सीईओ और चेयरमैन की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई-कॉमर्स समूह के चेयरमैन एडी वू सीईओ के रूप में डैनियल झांग की जगह लेंगे। 

झांग को अलीबाबा की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई का सीईओ और चेयरमैन बनाया गया है। अलीबाबा के वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ त्साई अलीबाबा समूह के चेयरमैन के रूप में एडी वू कि जगह लेंगे। ये सभी बदलाव 10 सितंबर से प्रभावी होंगे।

ये भी पढ़ें:- Suzuki: पाकिस्तान में सुजुकी मोटर ने अपने कार-बाइक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट किए बंद, जानें वजह

संबंधित समाचार