नेशनल साइंस फाउंडेशन जाएंगे PM Modi और जिल बाइडेन, भारतीय और अमेरिकी छात्रों के साथ करेंगे संवाद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन बुधवार को नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा करेंगे, जहां वे भारतीय और अमेरिकी छात्रों के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। वह संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। इस यात्रा में 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री का संबोधन भी शामिल है। 

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन की यात्रा प्रधानमंत्री का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसकी मेजबानी प्रथम महिला करेंगी। बयान में कहा गया है, ‘‘प्रथम महिला करियर से जुड़े शिक्षण और कार्यबल प्रशिक्षण कार्यक्रमों और हाई स्कूलों, सामुदायिक कॉलेजों और नियोक्ताओं के साथ विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को रेखांकित करेंगी।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘यात्रा के दौरान प्रथम महिला और प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका और भारत के छात्रों से मुलाकात करेंगे और उनसे कुछ देर संवाद भी करेंगे।’’

 भारतीय अमेरिकी डॉ सेतुरमन पंचनाथन नेशनल साइंस फाउंडेशन के मुखिया हैं। पिछले लगभग एक साल में, कई भारतीय कैबिनेट मंत्रियों ने वर्जीनिया में इसके मुख्यालय का दौरा किया है। इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रमुख हैं। नेशनल साइंस फाउंडेशन अमेरिका की एक स्वतंत्र एजेंसी है जो विज्ञान और इंजीनियरिंग के सभी गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में मौलिक अनुसंधान और शिक्षा का समर्थन करती है। इसका चिकित्सा समकक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान है।

 व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और प्रथम महिला भारत के प्रधानमंत्री मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे।’’ आगमन समारोह व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको में होगा। इसके तुरंत बाद बाइडन और प्रथम महिला रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा कि प्रधानमंत्री का बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा जिसके लिए 8,000 से अधिक निमंत्रण भेजे गए हैं। बाद में रात को राष्ट्रपति और प्रथम महिला 400 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में राजकीय रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे। इसमें कहा गया है कि इसके लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक बड़ा तंबू लगाए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: ATC ने जारी किया इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट

संबंधित समाचार