PM Modi से मिलने के बाद Elon Musk की घोषणा, जल्द ही भारतीय बाजार में करेंगे प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ‘टेस्ला’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी और महत्वपूर्ण निवेश करेगी। अमेरिकी अरबपति ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मस्क ने कहा “ मुझे पूरा भरोसा है कि मानवीय रूप से बहुत जल्द टेस्ला भारत में होगी और भारत के पास दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में ज्यादा उम्मीदें हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भारत की चिंता करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, हम निवेश करने की इच्छा भी रखते हैं और हम केवल सही समय का इंतजार कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं।

उन्होंने मोदी को उनकी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों ओर से निकट भविष्य में कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं। टेस्ला के सीईओ ने कहा कि वह स्टारलिंक को भारत लाने के लिए उत्सुक हैं और वह अगले वर्ष भारत का दौरा करेंगे।

 गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 20 से 23 जून तक अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसमें उनका न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन में ठहरने का कार्यक्रम शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- संरा मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रुचिरा कंबोज ने कहा- योग उत्सव एक 'अनोखा अवसर'

संबंधित समाचार