कानपुर: ज्वैलरी और रियल स्टेट कारोबारी के प्रतिष्ठानों में IT की रेड, टीम ने जब्त किए लैपटॉप, बही खाता समेत अन्य दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राधा मोहन पुरुषोत्तम दास, राधा मोहन ज्वैलर्स, एमराल्ड प्रमोटर और दो चांदी कारोबारी के 17 प्रतिष्ठानों में छापा पड़ा

कानपुर/अमृत विचार। शहर में गुरूवार को आयकर विभाग की टीमों ने राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, राधा मोहन ज्वैलर्स, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर और दो चांदी के कारोबारियों के 17 ठिकानों में एक साथ छापा मारा। टीम ने छापे कार्यवाही के दौरान सभी के मोबाइल बंद कराने के साथ आवाजाही पर प्रतिबंध करा दिया। 

अधिकारी देर शाम तक दस्तावेजों को खंगालते रहे। इस दौरान बरामद सोने, चांदी और नगदी का हिसाब मांगा गया है। फिलहाल वे इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए है। टीम ने लैपटॉप, बहीखाता समेत अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि छापे की कार्यवाही पूरी होने के बाद पता चलेगी। 

सर्राफ एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके भाई के है ज्वैलरी प्रतिष्ठान
आयकर टीम ने राधा मोहन पुरुषोत्तम दास और राधा मोहन ज्वैलर्स में छापा मारा है। राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स कैलाश अग्रवाल का है। कैलाश अग्रवाल यूपी सर्राफ एसोसिएशन के पदाधिकारी रह चुके है। वर्तमान में वह श्री कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी है। उनके भाई अमरनाथ अग्रवाल  का राधा मोहन ज्वैलर्स नाम से प्रतिष्ठान है। पहले दोनों भाई साथ में काम करते थे, लेकिन कुछ सालों पहले दोनों ने अलग अलग प्रतिष्ठान खोल लिया था। दोनों सिविल लाइंस निवासी है। 

दोनों बैंक से चांदी खरीदकर बेचते है। वहीं, आयकर की टीम ने नयागंज स्थित वाग्ला बिल्डिंग में चांदी कारोबारी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना जाखोदिया और सौरभ बाजपेयी की गद्दी पर छापा मारा। आयकर की टीम पहले दोनों के घर गई थी। वहां से कर्मचारी को साथ में लाकर गद्दी (दुकान) को खुलवाया। देर शाम तक आयकर की एक टीम दस्तावेज से चांदी का मिलान करती रही। साथ ही टीम ने बही खाता, लेजर समेत अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। इसी तरह एमराल्ड प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के प्रतिष्ठानों में छापा मारा गया। 

हरकत या बचने का मौका तक नहीं दिया
आयकर की अलग-अलग टीम एक साथ 17 जगह छापा मारा था। इसके लिए आयकर विभाग के 250 से ज्यादा अधिकारियों को शामिल किया गया था। एक टीम ने 10 या उससे अधिकारी अधिकारियों को शामिल किया गया था। इस तरह आयकर की टीम ने रणनीति बनाकर एक साथ छापा मारा, ताकि किसी को कोई भी हरकत करने का मौका तक न मिलें। आयकर की टीमें एक समय पर अपने टारगेट या छापा मारने वाले प्रतिष्ठान पर पहुंच गई थी। फिर पहले घर पर छापा मारकर सबके मोबाइल बंद करा दिए गए। फिर परिवार के एक सदस्य को लेकर प्रतिष्ठानों को खुलवाकर दस्तावेजों और स्टॉक को खंगाला गया। 

बाजार खुलने से पहले पहुंच गई थी टीम
आयकर टीमे बाजार खुलने से पहले प्रतिष्ठानों में पहुंच गई थी। आयकर की टीम को शक था कि अगर बाजार खुलने के दौरान छापा मारा गया तो व्यापारी हंगामा कर सकते है। इसलिए आयकर की टीमों ने बाजार खुलने से पहले छापा की कार्रवाई शुरू कर दी। जब बाजार खुली तो पुलिस बल की निगरानी में आयकर की टीम दस्तावेज समेत स्टाक को खंगाल रही थी। इस वजह से कोई हंगामा नहीं हुआ। 

इन जगहों पर मारा गया छापा 
ज्वैलर्स भाइयों के सिविल लाइंस स्थित बंगले, उनके प्रतिष्ठान चौक सर्राफा, बिहराना रोड, नयागंज, चांदी कारोबारियों के घर और वाग्ला बिल्डिंग स्थित प्रतिष्ठान, संजीव झुनझुनवाला के गुटैया में एमराल्ड स्थित चैंबर, मोती विहार और पोरखपुर स्थित प्रतिष्ठान में छापा मारा गया है। 

दो से तीन दिन तक चल सकती है कार्रवाई
आयकर विभाग का छापा काफी बड़े स्तर पर है। अधिकारी देर शाम तक दस्तावेजों को खंगालते रहे। स्टॉक का मिलान किया जाता रहा। अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। शुक्रवार को भी आयकर टीम में दस्तावेजों को खंगालेंगी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है।

तीन घंटे देर से खुली नयागंज बाजार
आयकर टीम के छापे की सूचना कुछ ही मिनटों में जंगल में आग की तरह कारोबारियों में फैल गई। कारोबारी एक दूसरे को फोन कर जानकारी जुटा रहे थे। छापे के डर से कई कारोबारियों ने घंटों देरी से प्रतिष्ठान को खोला। दोपहर 2 बजे तक वाग्ला बिल्डिंग के अंदर एक भी दुकान नहीं खुली थी। दुकान के कर्मचारी आ गए थे, लेकिन कारोबारी नहीं पहुंचे। बाजार में पूरे दिन आयकर छापे की ही चर्चा होती रही।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : गमगीन माहौल में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंचतत्व में विलीन

संबंधित समाचार