बहराइच : अयोध्या में संचालित ऑफिस को 12 हजार पौधे लगाने का शासन ने दी जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में उपायुक्त स्वतः रोजगार व मनरेगा तथा डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सीडीपीओ से समन्वय कर गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की सूची प्राप्त कर आंगनबाड़ी केन्द्रों तक फलदार एवं औषधीय पौधों की आपूर्ति कराएं।

डीएम ने कहा कि लक्षित महिलाओं एवं बच्चों जिनके घरों पर पौधारोपण हेतु भूमि उपलब्ध है, उन्हें 02-02 पौधे उपलब्ध कराए जाए। पौधरोपण अभियान के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से डीएम ने उत्सव के रूप में पौधा वितरित कराए जाने का सुझाव दिया।  डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम एवं मनरेगा तथा डीपीआरओ को निर्देश दिया कि लेखपालों व ग्राम सचिवों के माध्यम से गावों में रोड के किनारे पौधरोपण कराने तथा रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।

डीएफओ बहराइच संजय शर्मा विभागों द्वारा किये गये अग्रिम मृदा कार्य का सत्यापन कराये जाने के सुझाव पर डीएम ने सम्बन्धित विभागों को नोडल अधिकारी नामित कर सत्यापन कराने तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी विभाग में मृदा कार्य नहीं हुआ है तो यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाय। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि विकासखण्डवार रोस्टर निर्धारित कर ग्राम प्रधानों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त कर पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं।

डीएफओ ने बताया कि शासन स्तर से औद्योगिक विकास विभाग को 12,000 पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त है। लेकिन यह कार्यालय जनपद अयोध्या में स्थापित है। इसलिए उचित होगा कि उक्त लक्ष्य अन्य विभाग को आवंटित कर दिया जाय। इस सम्बन्ध में डीएम ने औद्योगिक विकास विभाग को आवंटित लक्ष्य उद्योग विभाग को शिफ्ट करने का निर्देश दिया।

जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरयू नदी के निकटस्थ गॉवों में बांस के पौधों का रोपण कर मृदा क्षरण को रोकने के सम्बन्ध में डीएफओ श्री शर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा नेशनल बैम्बू मिशन योजना के अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में कुल 07 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बांस का रोपण कराया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा जिला पर्यावरणीय समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कैसरबाग बस अड्डे पर युवती को पीटने वाली महिला कर्मचारी निलंबित

संबंधित समाचार