Swantantryaveer Savarkar: पूरी हुई स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग, Randeep Hooda ने शेयर किया वीडियो... बोले- 'मौत के मुंह से आया वापिस'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी कर ली है। रणदीप हुड्डा इन दिनों स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं। रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी कर ली है।रणदीप हुड्डा ने इस बात की जानकारी दी है कि अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है तो वह ठीक से खाना खा सकते हैं। 

https://www.instagram.com/p/CtyVUtQAzrI/

रणदीप हुड्डा वीडियो से बना एक मोंटाज शेयर किया है। इसमें उन्हें सेट पर देखा जा सकता है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वह मौत को छूकर वापस आए हैं। वीडियो में कास्ट और क्रू को वंदे मातरम बोलते देखा जा सकता हैं। सभी ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी केक काटकर मनाई है। रणदीप हुड्डा ने लिखा है,स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी हो गई है।

 मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस आया हूं। इसपर किसी और दिन बात करेंगे। अभी के लिए मैं मेरी टीम का दिल से आभारी हूं। इसके अलावा, मैं कास्ट और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं। 

उन्होंने मेरे साथ दिन-रात मेहनत की और इस फिल्म को बनाने में सफलता पाई है।अंत में, अब मैं ठीक से खा सकता हूं तो मैं अब अच्छा खाने का इंतजार कर रहा हूं। कई लोग यह कयास लगाते थे कि मैंने क्या खाया, क्या नहीं खाया इस पूरी शूट के दौरान। तो इस पर भी जल्द बात करूंगा। वंदे मातरम। स्वातंत्र्यवीर सावरकर। शूटिंग पूरी। धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:- Raj Babbar Birthday : राज बब्बर को इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, काफी दिलचस्प हैं अभिनेता की कहानी

संबंधित समाचार