रुद्रपुर: शॉर्ट सर्किट से स्कूल के स्टोर रूम में लगी आग, सामान जलकर राख 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। गंगापुर रोड स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते। तब आग की लपटों ने स्टोर रूम को चारोंओर से घेर लिया था। देखते ही देखते स्कूल का सारा सामान जलकर राख हो गया।  

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गंगापुर रोड पर डॉ. बीएम मैमोरियाल स्कूल में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है। जिसके चलते विद्यालय का सारा सामान परिसर स्थित स्टोर कक्ष में रख दिया गया था। अचानक स्टोर कक्ष से आग की लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना विद्यालय संचालिका मधुबाला को दी।

साथ ही दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक आग से सारा जलकर राख हो गया था। स्कूल संचालिका मधुबाला ने बताया कि गर्मी की छुट्टी पड़ने के कारण विद्यालय की मरम्मत व रंगाई पुताई का काम चल रहा है। जिसको देखते हुए सभी कक्षाओं के पंखे, कंप्यूटर, इन्वर्टर सहित जरूरी सामान स्टोर कक्ष में रख दिया था। मगर अग्निकांड से सारा सामान जल गया। बताया कि अग्निकांड से लगभग साढे़ नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

संबंधित समाचार