हल्द्वानी: नशे के खिलाफ दौड़ेगा शहर, पुलिस की मैराथन सोमवार को

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

तीन कैटागिरी में सुबह साढ़े 6 बजे से होगी 5 किमी की दौड़

भोटियापड़ाव चौकी से मंडी चौकी तक दौड़ेंगे युवा और बच्चे

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के खिलाफ दौड़ने के लिए शहर तैयार है। सोमवार की सुबह होने वाली इस दौड़ में तीन वर्गों में लोग हिस्सा लेंगे और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 

पुलिस ने इस हाफ मैराथन के लिए 'आओ बढ़ाएं कदम से कदम, हाफ मैराथन रैली से नशा करें खतम' स्लोगन भी तैयार किया है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस है और इस मौके पर रन अगेंस्ट ड्रग्स के तहत हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।

जो भी लोग इस मैराथन का हिस्सा बनना चाहते हैं वो मोबाइल नंबर 7895680012, 9690570211 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ये दौड़ 5 किमी लंबी होगी और इसमें 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

तीन कैटागरी में होने वाली इस दौरान की पहली कैटागरी में 16 से 20 वर्ष आयु के, दूसरे में 20 से 45 और तीसरी कैटागरी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं। दौड़ सुबह साढ़े 6 बजे भोटियापड़ाव चौकी से शुरू होकर नवीन मंडी बरेली रोड में समाप्त होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को एसएसपी पंकज भट्ट स्वयं सम्मानित करेंगे। 

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: किराये पर बाइक और स्कूटी लेकर फरार हुए शातिर
 

संबंधित समाचार