रूसी सेना ने दो दिशाओं में यूक्रेनी हमलों को किया विफल, टैंक, बख्तरबंद वाहन को किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मास्को। रूस की सेना ने दक्षिण डोनेट्स्क और ज़ापोरीज़िया की ओर किए गए दुश्मन के हमलों को नाकाम कर दिया है और इस दौरान टैंक, बख्तरबंद वाहन और जनशक्ति को नष्ट कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, दक्षिणी डोनेट्स्क में वोस्तोक समूह की उन्नत इकाइयों ने मकारिव्का क्षेत्र में दुश्मन के हमले को विफल कर दिया। एक टैंक, बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और जनशक्ति नष्ट हो गए। नुकसान झेलने के बाद दुश्मन पीछे हट गया।

प्रवक्ता ने कहा, ज़ापोरीज़िया दिशा में एक और यूक्रेनी हमले को विफल कर दिया गया और दुश्मन जनशक्ति तथा उपकरणों के नुकसान के कारण पीछे हट गया। उन्होंने कहा, दक्षिणी डोनेट्स्क में रूसी सेना ने 50 से अधिक यूक्रेनी आतंकवादियों और सात बख्तरबंद वाहनों को भी नष्ट कर दिया है। 

ये भी पढे़ं- भारत में 15 अरब डॉलर और निवेश करेगी Amazon, PM Modi से मिलने के बाद CEO ने की घोषणा

 

संबंधित समाचार