रायबरेली: एनएचएआई के सूखे पेड़ों के स्थान पर लगाए जाएंगे नए पौधे, प्रोजेक्ट मैनेजर ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बछरावां, रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी संख्या में सूख चुके पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी एनएचएआई का रख रखाव की जिम्मेदारी उठाने वाली कंपनी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि डिवाइडर के बीच में जो मिट्टी भरी गई है। वह सिर्फ 10 इंच की गहराई में है। जिसके कारण  जब भी पानी डाला जाता है, काफी कम समय में वह सूख जाता है। उनका कहना है कि उनकी पार्थ इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अभी इस प्रोजेक्ट को 10 दिन पहले ही टेकओवर किया है। उनके चार्ज लेने के पहले से ही पेड़ सूखे थे। यह किस वजह से सूखे हैं ?उन्हें नहीं मालूम। 

परंतु मौजूदा समय में 20 -20 हजार  लीटर के दो टैंकर लगातार पेड़ों के सिंचाई कर रहे हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर ने यह भी बताया कि कई पेड़ों में सिर्फ पत्तियां गिरी हैं और जो भी पेड़ सूख गए हैं उनके स्थान पर नए पौधों को लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सड़क निर्माण तक गुदड़ीबाजार से अयोध्या रोड हुई पूरी तरह से ब्लॉक, 24 घंटे बाद भी यातायात डायवर्जन की नहीं आई है सुधि

संबंधित समाचार