हल्द्वानीः बिजली कटौती से परेशान लोगों ने ईई के समक्ष जताया रोष 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तल्ली हल्द्वानी में बीते कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने हीरानगर स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता के सामने रोष व्यक्त किया। सोमवार को स्थानीय पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में दर्जनों लोग हीरानगर स्थित ग्रामीण विद्युत कार्यालय पहुंचे और अधिशासी  अभियंता के सामने नाराजगी व्यक्त की। पार्षद ने बताया कि इलाके में लोग बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। 

खन्ना फार्म डी क्सास के लोग के समाने लो लोल्टेज की समस्या आए दिन खड़ी हो रही है। बार-बार बिजली आने-जाने से लोग परेशान हो चुके हैं, वहीं फेस लाइन व ट्रांसफार्मर जल्द बदला जाए जिससे इलाके में बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल पाए। इस पर अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने आश्वासन दिया कि इलाके में जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इस मौके पर महेश परगाई, गीता, कलावती मौर्या, मुन्नालाल, रंजीत सिंह, ममता देवी, सर्वेश राजपूत, कुलदीप समेत कई लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार