LG और केंद्र के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं : अरविंद केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना और केंद्र सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार और उपराज्यपाल को एक बार फिर घेरा।

ये भी पढ़ें - महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामला: कोर्ट बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के संबंध में एक जुलाई को सुनाएगी आदेश

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत प्राथमिकताओं के चलते दिल्ली में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के पास किसी ठोस प्लान का अभाव है। पूरी दिल्ली में जंगल राज हो गया है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार से दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो पुलिस हमें दे दें। हम दिल्ली को देश का सबसे सुरक्षित शहर बनाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों के पीछे एक ही कारण है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल 24 घंटे सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों को रोकने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।

ये दिन-रात इसी में लगे रहते हैं कि कैसे दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक, पानी और बिजली की सप्लाई को रोका जाए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है।

केवल बैठक करने से हल नहीं निकलेगा। दिल्ली में दिनदहाड़े खुलेआम सड़कों पर लूटपाट हो रही है। अगर केंद्र सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रहा तो पुलिस हमें दे दें। हम दिल्ली को सुरक्षित करके दिखा देंगे। 

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी किया 'मोहब्बत की दुकान' वाला Video, भाजपा पर साधा निशाना

संबंधित समाचार