उपराज्यपाल सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा से पहले बालटाल, चंदनवाड़ी में दो अस्पतालों का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा बालटाल और चंदनवाड़ी में बनाए गए 100-100 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में इलाज संबंधी सभी आधुनिक सेवाओं की व्यवस्था लैस है। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा सचिव भूपिंदर कुमार ने बताया कि प्रशासन ने दोनों अस्पताल के निर्माण के लिए 13-13 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। 

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, बालटाल और चंदनवाड़ी में 15 दिन में दो अस्पताल बनाना बेहतरीन काम है। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इतने कम समय में यह काम पूरा किया। यह सराहनीय है। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से अमरनाथ यात्रियों के लिए सर्वोत्तम संभव सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की 62 दिवसीय तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी। 

ये भी पढे़ं- वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक अब कहलाएगा वीर सावरकर सेतु, महाराष्ट्र सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 

संबंधित समाचार