अयोध्या : टाटा ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ किया एमओयू, नगर में सात जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में विकास के पथ पर एक और कदम बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही यहां सार्वजनिक स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इस कड़ी में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनियों में से एक टाटा पावर ने बुधवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ एमओयू किया है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है।

अभी सूर्य कुंड, गुप्तार घाट, जलकल विभाग के सामने अमानीगंज बहुस्तरीय पार्किंग (एमएलसीपी), अयोध्या रेलवे स्टेशन के निकट कौशलेश कुंज एमएलसीपी पार्किंग, अयोध्या के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर टेढ़ी बाजार एमएलसीपी पार्किंग और अयोध्या में कलेक्ट्रेट आफिस पार्किंग स्थल शामिल हैं। इन स्थानों को रणनीतिक रूप से चुना गया है। इससे सम्बंधित आधिकारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर अयोध्या में हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ टाटा पावर के हेड-बिजनेस डेवलपमेंट (ईवी चार्जिंग) वीरेंदर गोयल सहित कई सम्मानित अधिकारी उपस्थित थे। 

टाटा अब तक 110 जगहों पर लगा चुका है चार्जिंग स्टेशंस

विशाल सिंह ने बताया कि टाटा पावर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के बीच यह साझेदारी हमारी तीर्थ नगरी में परिवहन के स्थायी समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वीरेंद्र गोयल ने कहा कि हमें अयोध्या जैसे अत्यंत सांस्कृतिक महत्व वाले शहर में अपने प्रयासों का विस्तार करके खुशी हो रही है। टाटा पावर उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 110 सार्जनिक, अर्द्ध-सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशंस स्थापित कर चुका है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : चोरों ने कनाडा के मार्केटिंग इंजीनियर के घर बोला धावा

संबंधित समाचार