प्रयागराज : 30 जून को आएंगे सीएम योगी, पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपेंगे चाबी
अमृत विचार, प्रयागराज । 30 जून को सीएम योगी के प्रयागराज आने की संभावना है। तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। दरअसल, माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी लाभार्थियों को देने के लिए आ रहे हैं। लूकरगंज में जिस जमीन पर अतीक अहमद का कब्जा था। उस पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट बना जा चुके हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने ही इसकी आधारशिला भी रखी थी। इसमें कुल 75 फ्लैट बनाए गए हैं जिसकी लागत लगभग 5.64 करोड़ है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री जनपद में करीब 1000 रुपए की 250 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर सकते हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की ओर से बताया गया है कि बुधवार को मुख्यमंत्री के आने का प्रोटोकाल आ सकता है। वहीं मंगलवार देर शाम तक कई विभागों के अधिकारियों लूकरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते रहे थे।
सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन उतरेंगे। यहां से वह सीधे लूकरगंज में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। करीब एक घंटे तक वह शहर में रह सकते हैं। सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ वह जिले के उच्चाधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक भी कर सकते हैं। शहर में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। लोक निर्माण विभाग और आरईडी से जुड़े अधिकारियों से कुछ कार्यों की जानकारी भी ले सकते हैं। अभी मुख्यमंत्री किस दिन आएंगे यह तय नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : टाटा ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ किया एमओयू, नगर में सात जगहों पर लगेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
