प्रतापगढ़ : रोडवेज बस और पिकअप में भिड़ंत, पिकअप चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली के चक मिलिक गांव के रहने वाले रमेश यादव  (48) पुत्र जगतपाल यादव अपनी पिकअप गाड़ी लेकर बुधवार की रात आठ बजे मानिकपुर की तरफ जा रहे थे। नवाबगंज के प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर स्थित बादू का पुरवा पहुंचने पर सामने से आ रही रोडवेज बस से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें रमेश गंभीर रूप से घायल होकर पिकअप में फंस गया।

सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने पिकअप के अंदर फंसे रमेश को लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला। घायल रमेश को इलाज के लिए सीएचसी कालाकांकर भेजा। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रमेश के दो बेटे हैं। युवक की मौत से परिजन बेहाल हैं।

ये भी पढ़ें - भारत के ऋषि-मुनियों की देन योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है : राज्यपाल

संबंधित समाचार