अमेठी में बड़ी वारदात, असलहों की दम पर व्यवसायी के परिवार को बनाया बंधक - 10 लाख की लूट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। जिले में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज बाजार में बुधवार देर रात आंगन में लगी जाली को काटकर खाद व्यवसायी के घर में घुसे नकाबपोश लुटेरों ने असलहे के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर तीन लाख की नगदी और 10 लाख से अधिक का जेवर लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज कस्बे में खाद के बड़े व्यवसायी लवकुश जायसवाल के घर बुधवार देर रात तीन नकाबपोश लुटेरे छत पर लगी लोहे की जाली काटकर घर के अंदर दाखिल हो गये। लवकुश और उनकी पत्नी को असलहे के बल पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद बेखौफ सभी लुटेरे ने घर में रखे तीन लाख रुपए नगद और 10 लाख से अधिक का जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए। काफी देर बाद किसी तरह पति-पत्नी घर से निकले और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में कस्बे वासी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

हाइवे पर हुई लूट की बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम और स्वाट टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी इलामारन जी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें -Kannauj Breaking News : इत्र कारोबारी के घर करीब 20 लाख की डकैती, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

संबंधित समाचार