बाजपुरः दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
बाजपुर, अमृत विचार। नगरपालिका के वार्ड नंबर-आठ मोहल्ला सुभाषनगर निवासी ज्योति देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका विवाह करीब दो वर्ष पूर्व गोविंद प्रसाद पुत्र मुन्नी लाल के साथ हिंदू रीतिरिवाज से हुआ था।
आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही पति, सास, ससुर आदि ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे तथा इसको लेकर समय-समय पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।
महिला हेल्प लाइन रुद्रपुर एक फरवरी 2023 को काउंसीलिंग हुई थी जिसके बाद पति उसे अपने साथ घर ले जाने के लिए राजी हो गया, लेकिन 2-3 दिन के बाद फिर से इन लोगों के व्यवहार में पहले जैसा परिवर्तन आ गया।
पीड़िता ने पति पर अनैतिक अश्लील व्यवहार करने एवं देवर पर गलत हरकत करने की कोशिश का आरोप भी लगाया है। वहीं, समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मानसून आते ही पहाड़ों में 10 डिग्री तक गिरा तापमान
