Uttarakhand Weather: मानसून आते ही पहाड़ों में 10 डिग्री तक गिरा तापमान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

भवाली/भीमताल, अमृत विचार। मानसून के दस्तक से पहाड़ों में लगातार बारिश और घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है। बारिश से पर्वतीय इलाकों में सुबह शाम हल्की ठंड बढ़ गई है।  तापमान में एकाएक गिरावट देखने को मिल रही है। 

पिछले एक सप्ताह में तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल रही है। सप्ताह भर पहले भवाली के तापमान में 28 से 30 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था, जबकि शुक्रवार को भवाली का तापमान गिर कर 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

शुक्रवार तड़के भवाली, रामगढ़,भीमताल आदि इलाकों में सुबह से बारिश होती रही। दोपहर के समय धूप छांव का खेल जारी रहा, जबकि शाम के वक्त भवाली, रामगढ़ आदि इलाकों में घना कोहरा और हल्की बारिश हुई। 

संबंधित समाचार