रुद्रपुरः गोवंशीय हत्याकांड मामले में पुलिस की रडार पर यूपी का स्वार, टीम को मिले अहम सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल के पारले चौक स्थित नाले में मिले गोवंशीय पशुओं के टुकड़े प्रकरण में अब पुलिस की चार टीमों ने गोकशी गैंग की कुंडली खंगालने के बाद अपना सारा फोकस रामपुर के स्वार पर टिका दिया है और स्वार जाकर हत्याकांड को अंजाम देने वालों की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। माना जा सकता है कि टीम को अहम सुराग मिल चुके हैं। पुलिस अधिकारी जल्द खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बाजपुरः दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

19 जून को पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के 12 दिन बाद भी पुलिस अब जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की चार टीमों ने बिजनौर, बहेड़ी के कुछ ऐसे इलाकों को खंगाल लिया है, जो गोकशी से जुड़े सक्रिय गैंग हैं। साथ ही पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों की पहचान कर रही है। जिसने इस प्रकार की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि टीम को बेहतर सुराग मिल चुके हैं। मगर, अभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की आवश्यकता है, ताकि प्रकरण में सबूत और वास्तविक खुलासा हो सके। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि कई संभावित ठिकानों पर पड़ताल के बाद संभावना है कि गोवंशीय प्रकरण के संदिग्ध स्वार के हो सकते हैं। पुष्टि होने के बाद जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बाजपुरः संदिग्ध परिस्थितियों से गोशाला में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे

संबंधित समाचार