बाजपुरः संदिग्ध परिस्थितियों से गोशाला में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे
बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से गोशाला में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। अग्निकांड में 3 मवेशी झुलस गए हैं। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी करन सिंह पुत्र शिव लाल की गोशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग लगने से स्वजनों के साथ ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और सभी लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। लोगों ने अंदर बंधे मवेशियों को बमुश्किल बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो भैंस व एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया।
ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम ने मवेशियों का उपचार शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से स्थलीय निरीक्षण कर अग्निकांड पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बाजपुरः दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
