गदरपुरः गैस की कालाबाजारी पर लगेगी रोक, इंडियन गैस एजेंसी ने जारी की सूची
गदरपुर, अमृत विचार। गैस की कालाबाजारी को रोकने के उद्देश्य इंडियन गैस एजेंसी के प्रबंधक ने गैस वितरकों की एक सूची जारी की है। उन्होंने उपभोक्ताओं से इंडियन गैस एजेंसी के वितरकों से ही गैस सिलेंडर लेने की अपील की। जबकि बाहरी व्यक्ति से गैस सिलेंडर लेने पर संपूर्ण जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।
इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक कुँवर राम ने गैस की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए इंडेन गैस एजेंसी के 8 वितरकों की जिसमें त्रिलोक छाबड़ा, हरीश, धीरेंद्र, सलीम सलमानी, राहुल छाबड़ा, जितेंद्र, हुकुमचंद छाबड़ा तथा रहीस के नाम की मोबाइल नंबर सहित सूची जारी की है। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि गैस रिफिल भरवाने के लिए गैस एजेंसी के अधिकृत कर्मी से ही निर्धारित दामों पर गैस सिलेंडर प्राप्त करें उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उपभोक्ता किसी बाहरी व्यक्ति से गैस सिलेंडर की खरीदारी करता हैं तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी खरीदार की होगी।
उन्होंने कहा कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम लिमिटेड के निर्देश पर गैस वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि गैस वितरकों के लिए ड्रेस कोड, आई कार्ड को लागू किया गया है। इसके अलावा गैस वितरण वाहन पर गैस के दाम अंकित कराए गए हैं। अगर किसी उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह गैस वाहन पर अंकित शिकायत दूरभाष नंबर पर संपर्क कर या कार्यालय में अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः गोवंशीय हत्याकांड मामले में पुलिस की रडार पर यूपी का स्वार, टीम को मिले अहम सुराग
