'लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु...' सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का मोशन पोस्टर रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की आने वाली फिल्म ताली का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। ताली के मोशन पोस्टर में लाल रंग के बिंदी में सुष्मिता सेन का चेहरा उभरते हुए दिखाई देता है। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने इस वेब सीरीज का ऐलान किया था, जिसके बाद अब शो का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस सीरीज में उनका अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है।

https://www.instagram.com/p/CuHXhi4r3vT/

 इस सीरीज में सुष्मिता सेन कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी। ताली के पोस्टर में कैप्शन में लिखा है, “लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु। #हैप्पीप्राइड।” सुष्मिता को यह कहते हुए सुना जाता है, मैं ताली बजाती नहीं बजाती हूं। ताली का निर्देशन रवि जाधव ने किया है और यह फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज़ होगी। 

गौरी सावंत एक बेहद पॉप्युलर एक्टिविस्ट और सखी चार चौघी ट्रस्ट की फाउंडर हैं । यह आर्गेनाइजेशन मुंबई में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेफ रिलेशनशिप के लिए एडवाइज करता है। यह संस्था कई तरए की सर्विस भी प्रोवाइड कराती है । गौरी सावंत की जर्नी तब शुरू हुई जब वह गणेश सावंत की पहचान और अपनी फैमिली को छोड़कर बॉम्बे आ गई थी। एक एनजीओ में काम करते समय, उनकी मुलाकात एक छोटी लड़की गायत्री से हुई, जिसके पेरेंटस एचआईवी की वजह से अपनी जान गवां चुके थे। यह बेटी दोनों की मौत के बाद अनाथ हो गई थी। सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज एक बार फिर ट्रांसजेंडर की असल जिंदगी को सामने लाएगी। 

ये भी पढ़ें:- अन्नामलाईयर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे रजनीकांत, गोविंदा ने चिंतपूर्णी मंदिर में की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार