नैनीताल: सिर्फ एक बंदा काफी है' के डायरेक्टर अपूर्व पहुंचे नैनीताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अपूर्व सिंह इन दिनों नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों के भ्रमण पर हैं। अपूर्व ने बताया कि नैनीताल और यहां की वादियां फिल्म की शूटिंग के लिए बेहद अनुकूल हैं। इसको देखते हुए वह नैनीताल, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास के क्षेत्र में फिल्म शूटिंग के लिए स्थान चयन के लिए आए हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही यहां फिल्म की शूटिंग होगी।

अपूर्व की हाल में ही सुपरहिट फिल्म सिर्फ 'एक बंदा काफी है' रिलीज हुई है। इसमें मनोज बाजपेई मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की सफलता के बाद अब वो नई फिल्म कि शूटिंग के लिए स्थान का चयन कर रहे हैं। अपूर्व सिंह कार्की ने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में काफी संघर्ष किया और संघर्ष का फल उन्हें पहली फिल्म में ही प्राप्त हो चुका है।

अपूर्व ने कई वेब सीरीज और एस प्रिंट शो में डायरेक्ट किया है। साथ ही द वायरल फीवर कंपनी के लिए वेब शो बनाए हैं। उनका सपना था कि वह नैनीताल में फिल्म की शूटिंग करें, जो अब पूरा होने जा रहा है। तीन-चार माह में नैनीताल में नई फिल्म की शूटिंग के लिए वे दोबारा आएंगे।

डायरेक्टर अपूर्व ने बताया कि नैनीताल से उनका बचपन का रिश्ता है। मैंने बचपन से ही नैनीताल के स्कूलों में पढ़ा है, मेरी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के द होली एकेडमी स्कूल से हुई और फिर उसके बाद सेंट जोसेफ कॉलेज में 2004-05 में पढ़ाई करने के बाद वह दिल्ली को चले गए। 

संबंधित समाचार