कमलनाथ ने किया कांग्रेस पर भ्रष्ट्राचार के आरोपों पर पलटवार, कैंपेन पोस्टर जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भ्रष्ट्राचार को लेकर लगाए जा रहें आरोपों पर पलटवार किया। कमलनाथ ने यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का कैंपेन पोस्टर जारी किया। भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में कैंपेन के पोस्टर लगाए जाएंगे। पोस्टर पर कमलनाथ और कांग्रेस की पांच ‘गारंटी’ का उल्लेख रहेगा।

ये भी पढ़ें - गुजरात हाईकोर्ट ने की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका खारिज 

इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भाजपा के पास एक ही एजेंडा बचा है उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने का। आज वो कहते है कि वह भ्रष्ट हैं, तो एक सबूत दिखा दे, सरकार उनकी है, कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनपर पीएम आवास लौटाने के आरोप लगाए जा रहें हैं,जो असत्य है।

उन्होंने भावांतर योजना को लेकर कहा कि उन पर इस योजना को बंद करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब यह योजना मध्यप्रदेश में कहा चल रही है, यह भाजपा नेता बताएं। आदिवासी पर भाजपा के फोकस करने पर उन्होंने कहा कि कितना भी फोकस कर ले, कोई फायदा नही होगा।

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि वह इस तरह के बयानों का कभी समर्थन नहीं करते हैं, उन्होंने जोश में बोल दिया होगा, लेकिन सच है की दतिया की जनता परेशान है। लेकिन वे इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने गौ सेवकों के सम्मेलन को लेकर कहा कि हम दिखाने के लिए नहीं, करने पर विश्वास करते हैं। पंद्रह महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनायी।

वह खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालते हैं, इसीलिए नहीं कि हमे किसी को दिखाना है, बल्कि यह उनकी आस्था है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आदिवासियों के साथ ही तमाम वर्गों की चिंता करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) की महारैली पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शहरी तमाशा करती है। उन्हें गांव में कौन जानता है। वह जनता को ‘हेलीकाप्टर’ देने का भी वादा कर देंगे। वह कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।

ये भी पढ़ें - रक्षा सचिव ने की म्यांमार में सुरक्षा मामलों पर चर्चा, हुआ तस्करी रोकने पर मंथन

संबंधित समाचार