'महाराष्ट्र का CM बदलने जा रहा है, शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं', संजय राउत का बड़ा दावा
मुंबई। अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र की सियासत में भुचाल आ गया है। अजित पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री पद मिला है। इस बीच शिवसेना उद्धव ग्रुप के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का सीएम बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं।'
NCP नेता अजित पवार के साथ महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था। इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है। एकनाथ शिंदे के उपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है। उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे। अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: अजित पवार के घर पर बड़ी बैठक, शरद पवार के समर्थन में सतारा में जुटी भीड़
