VIRAL VIDEO: छोटे बच्चे ने किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर किया खेल, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोगों की सांसे रुक जाती हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे बच्चे को निडरता से विशाल किंग कोबरा से खेलते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो, आश्चर्यजनक और डरावना दोनों ही है, जिसे ट्विटर पर यूजर सुभाष चंद्र एनएस द्वारा शेयर किया गया था। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "#SirsiInUttaraKannada कन्नड़ से #SixYearOLdVirajPrashanth #KingCobra-#TheLargestVenomousSnake को संभाल रहे हैं।
#SixYearOLdVirajPrashanth from #SirsiInUttaraKannada handling #KingCobra-#TheLargestVenomousSnake in the world- story in #TheNewIndianExpress.@XpressBengaluru@santwana99 @Cloudnirad @ramupatil_TNIE @Amitsen_TNIE @ForestDept pic.twitter.com/VsfOpfvtCB
— Subhash Chandra NS (@ns_subhash) June 29, 2023
इस वीडियो को ट्विटर यूजर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। जबकि कुछ ने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं, दूसरों ने छोटे लड़के के माता-पिता पर मामला दर्ज करने की मांग की.एक यूजर ने लिखा, बहुत खतरनाक.... यह सबसे तेज़ में से एक है और एक सेकंड में पलट सकता था और उसे काट सकता था। यहां उसे सांप से बचाने वाला कौन है??? वहीं दूसरे ने कमेंट किया, किंग कोबरा शायद विराज की ऊंचाई से 3 गुना 6 साल बड़ा है। वहीं तीसरे ने कहा, 'सबसे बेवकूफी भरी बात... जिसने भी इसकी अनुमति दी उसे जेल होनी चाहिए.' दूसरे से सवाल किया, किस तरह का मज़ाक? उसे ऐसा करने के लिए किसने प्रशिक्षित किया? क्या वह इसे संभालने के लिए पर्याप्त परिपक्व है?
ये भी पढे़ं- दुल्हन तो आज ही लाएंगे: शादी के मुहूर्त में बाढ़ बनी बाधा, ट्रैक्टर की मदद से बांधी रस्सी, दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नदी कराई पार
