दुष्यंत चौटाला ने कहा- अब हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट
चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है राज्य में अब 24 घंटे रेस्त्रां खुले रहेंगे तथा इन्हें रात के समय बंद करने का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। चौटाला की अध्यक्षता में आज यहां विभिन्न विभागों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र दलबदल विवाद, ठाकरे धड़े फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, की याचिका दायर
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेशभर की रेस्त्रां यूनियन के पदाधिकारी उनसे मिले थे और राज्य सरकार से उन्हें अपने रेस्त्रां 24 घंटे खुले रखने की अनुमति देने की मांग की थी लोगों को जरूरत अनुसार खाने का सामान मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जो रेस्त्रां मालिक अपने रेस्त्रां 24 घंटे खुला रखना चाहते हैं वे इन्हें खुले रख सकते हैं।
उन पर इन्हें रात को बंद करने का कोई दबाव नहीं होगा। ऐसे रेस्त्रां को श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। चौटाला ने कहा कि अगर किसी रेस्त्रां मालिक को लगता है कि कोई उन्हें कोई बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्याेग (एमएसएमई) को ई-मेल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रेस्त्रां एमएसएमई के अंतर्गत आते हैं।
ये भी पढ़ें - आंध्र के CM ने चित्तूर डेयरी पुनरुद्धार की नींव रखी, अमूल करेगी 385 करोड़ रुपये का निवेश
