प्रयागराज : लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार का मुद्दा गरमाया, राज्यपाल तक पहुंची शिकायत
अमृत विचार, प्रयागराज । लोक सेवा आयोग पर मंगलवार को हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद आयोग के रवैये से युवाओं में गहरी नारजगी है। युवाओं ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से न्याय की गुहार लगायी है।
छात्रों के प्रदर्शन में मौजूद रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने राज्यपाल को पत्र ट्वीट कर लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, जवाबदेह व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और परीक्षा परिणाम में कट ऑफ, अभ्यर्थियों के मार्क्स व आंसर की जारी करने के संबंध में सरकार व लोक सेवा आयोग को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के संबंध हस्तक्षेप की अपील की है।
उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा बनाई गई गोपनीयता नीति किसी के भी समझ के परे है। आखिर आयोग द्वारा फाईनल आंसर की, कट ऑफ और अभ्यर्थियों के मार्क्स आदि सार्वजनिक करने में क्या हर्ज है? दरअसल गोपनीयता की आड़ में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का गोरखधंधा चल रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक व धांधली के गंभीर आरोप में तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक का 9 महीने तक जेल में रहना भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने भी राज्यपाल को पत्र ट्वीट कर अपील में कहा गया कि चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अगर तत्काल महोदया द्वारा आवश्यक कदम उठाए नहीं गए तो इस संवैधानिक चयन संस्था से युवाओं का भरोसा खत्म हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में संयुक्त युवा मोर्चा द्वारा रोजगार के सवाल पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में लोक सेवा आयोग समेत प्रदेश में चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार व पेपर लीक के मुद्दे को उठाया जाएगा। राज्यपाल से अपील करने वाले युवाओं में उमा शंकर सिंह, दिनेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रमोद कुमार, नवनीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आर्यन शुक्ला,विवेक मिश्रा,धीरज शुक्ला, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी परेशानियां, पुरोहितों की रोजी-रोटी पर मंडरा रहा खतरा
