Israel: तेल अवीव पुलिस प्रमुख के इस्तीफे के बाद हजारों लोगों में रोष, प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग किया बंद... देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलम। इजरायल में तेल अवीव के पुलिस प्रमुख को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के विरोध में हजारों लोगों ने बुधवार को तेल अवीव के मुख्य राजमार्ग और देश भर के अन्य प्रमुख चौराहों को अवरुद्ध किया। तेल अवीव के जिला कमांडर अमी एशेद ने इससे पहले कहा था कि वह पुलिस के काम में नेतन्याहू सरकार के सदस्यों के राजनीतिक दबाव के कारण अपना इस्तीफा दे रहे हैं। 

 एशेद ने कहा कि इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर के साथ उनकी असहमति इस बात से थी कि उन्होंने न्यायिक प्रणाली में बदलाव का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने से मना कर दिया जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

Image

इजरायली टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण में दिखाया कि प्रदर्शनकारी तेल अवीव और अन्य शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग को अवरुद्ध कर रहे हैं और राजमार्ग पर अलाव जला रहे हैं।

 प्रदर्शनकारी वहां के सुप्रीम कोर्ट की कुछ शक्तियां छीनकर सरकार को हस्तांतरित करने की सरकार की योजना के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हुई और पानी की बौछारों से उन्हें खदेड़ने की कोशिश की गई।

Image

देर रात राजमार्ग पर यातायात फिर से बहाल किया गया। पुलिस के एक बयान के अनुसार, पूरे देश में कम से कम 25 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। यरुशलम में प्रधामंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।

ये भी पढ़ें:- Meta ने Twitter को टक्कर देने वाला एक नया ऐप ‘थ्रेड्स’ किया जारी

संबंधित समाचार