Ukraine : अदालत में आत्मघाती हमले में हमलावर की मौत, दो अधिकारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कीव। यूक्रेन की राजधानी में एक अदालत के अंदर एक संदिग्ध आरोपी ने आत्मघाती हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको ने संवाददाताओं को बताया कि संदिग्ध इहोर हुमेनियुक ने मंगलवार को शेवचेनकिव्स्की जिला अदालत के अंदर एक विस्फोटक उपकरण से विस्फोट कर दिया।

 विस्फोट से पहले उसने भागने का प्रयास किया था लेकिन भाग नहीं पाया। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि हुमेनियुक को विस्फोटक कैसे मिला और वह उसे अदालत के अंदर कैसे ले आया।

 विस्फोट में घायल हुए दोनों अधिकारी एक विशेष पुलिस इकाई से हैं। हुमेनियुक को 2015 में देश की संसद के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान ग्रेनेड फेंकने के आरोप में आठ साल से हिरासत में रखा गया है। इस हमले में नेशनल गार्ड के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और 140 से अधिक अन्य घायल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें:- चेचन्या प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने रूसी पत्रकार को बुरी तरह पीटा, हालत गंभीर

संबंधित समाचार