अयोध्या : क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में अतिथि गृह निर्माण की सांसद ने रखी पहली ईंट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । शहर में लालबाग स्थित क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस आने वाले समय में वसुधैव कुटुंबकम के भाव से समाज को जोड़ने का कार्य करेगा। भेदभाव रहित व सबको साथ लेकर चलने की रामायण से मिली शिक्षा यहां लगी प्रतिमाओं के दर्शनोपरांत और व्यापकता से हमारे भीतर समाहित होगी। सांसद लल्लू सिंह ने क्षत्रिय बोर्डिंग में महाराणा प्रताप अतिथि गृह का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। हवन पूजन के उपरान्त उन्होंने अतिथि गृह निर्माण के लिए पहली ईंट रखी।

शिलान्यास के उपरान्त सांसद लल्लू सिंह ने विभिन्न समुदायों के महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने का सुझाव दिया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भगवान राम ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि रामनगरी के कण कण में भगवान राम के आदर्श व मर्यादा समाहित है। इस आदर्श व मयार्दा की रश्मि से क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस प्रकाशमान होगा। इससे पहले भी क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में समाज के सभी वर्गो के छात्र अध्ययन हेतु रुकते थे। यहां की कमेटी ने सदा समाज को एकजुट करने का कार्य किया है।

सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, मंत्री रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष शिवकरन सिंह, रामकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शंभूदत्त सिंह, कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर सिंह, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : श्रीराम एयरपोर्ट पर कोहरे में भी हो सकेगी विमानों की लैंडिंग

संबंधित समाचार