रायबरेली : डूबने से पांच बच्चों की मौत, सीएम ने जताया शोक - सहायता करने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । मंगतनडेरा बांसी में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई, कई खबर लखनऊ पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है। इसके बाद रायबरेली प्रशासन हरकत में आ गया और पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने में जुट गया है।

79867

मृतक बच्चों के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार को जनपद में ग्राम मंगतनडेरा बांसी रिहायक तहसील डलमऊ में आबादी के किनारे बने तालाब में 5 बच्चों के नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई। इन बच्चों में रितु, सोनम, अमित, वैशाली और रुपाली शामिल हैं। यह प्रकरण राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आता है। जिसमें प्रति मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : मिनी किट के लिए सम्मान निधि के लाभार्थियों में से होगा किसानों का चयन

संबंधित समाचार